Weather Forecast: IMD ने जारी किया 41 जिलों में रेड अलर्ट, अगले तीन दिन तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, जानिये अपने जिले का हाल

UP Weather Forecast: मौसम विभाग ने मौजूदा परिस्थितियों को लेकर नई भविष्यवाणी की है। इसके तहत अगले तीन दिनों तक भीषण ठंड का प्रकोप बना रहेगा। इसके साथ ही मौसम का मिजाज बदलता रहेगा।
बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां बीते एक सप्ताह से मौसम का रंग लगातार बदल रहा है। कभी दिन में धूप ठंड से राहत दे रही है तो कभी पूरा दिन ही शीतलहर की चपेट में रह रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले तीन दिन तक यूपी में भयंकर शीतलहर और तीव्र शीत दिन होने की संभावना है।
इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी के 41 जिलों में अति तीव्र शीत दिन का रेड अलर्ट जारी किया है। चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ मौसम एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने मौसम का ताजा अपडेट बताया है।
डॉ. पांडेय के अनुसार इस समय पूरे देश की मौसम प्रणाली में बड़ा बदलाव दिख रहा है। डॉ. पांडेय के अनुसार, इस समय समुद्र तल से 12.6 ऊपर पर 140 से 160 किलोमीटर की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चल रही हैं।
दक्षिण असम के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण औसत स्तर से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर बना हुआ है।
एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से निचले स्तर पर तेलंगाना और विदर्भ होते हुए छत्तीसगढ़ के मध्य भागों तक फैली हुई है। चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वरिष्ठ मौसम एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों आसमान साफ रहने के कारण बारिश की कोई संभावना नहीं है।
हालांकि सुबह, शाम और रात के समय शीतलहर और धुंध के चलते ठंड में कोई कमी नहीं आएगी।
इन जिलों में जारी किया गया मौसम का रेड अलर्ट - कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, कासगंज, इटावा,
औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और इसके आसपास के इलाकों में तीव्र शीत दिन होने की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।