Weather Report: वाराणसी सहित यूपी के इन 35 जिलों में बादल के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया हाई अलर्ट

 
Weather Report: Warning of rain with clouds in these 35 districts of UP including Varanasi, Meteorological Department on high alert
Whatsapp Channel Join Now
मौसम विभाग ने यूपी के 35 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और निचले स्तरों पर बना हुआ है।

Weather Alert: मौसम विभाग ने यूपी के 35 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और निचले स्तरों पर बना हुआ है।

Weather Report: Warning of rain with clouds in these 35 districts of UP including Varanasi, Meteorological Department on high alert

चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तरी हिमालय क्षेत्र से 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी विक्षोभ यूपी की ओर बढ़ रहा है।

Weather Report: Warning of rain with clouds in these 35 districts of UP including Varanasi, Meteorological Department on high alert

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और निचले जिलों में एक चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है। इससे यूपी के 35 जिलों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से मानसून की बारिश को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Weather Report: Warning of rain with clouds in these 35 districts of UP including Varanasi, Meteorological Department on high alert

अमूमन, 15 जून के बाद उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार एक सप्ताह विलंब से मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 22 जून से मानसूनी बारिश शुरू होने का अनुमान जताया गया है। 22 जून के बाद पूरे महीने बारिश जैसी स्थिति का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।

Weather Report: Warning of rain with clouds in these 35 districts of UP including Varanasi, Meteorological Department on high alert

इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट - बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज,

Weather Report: Warning of rain with clouds in these 35 districts of UP including Varanasi, Meteorological Department on high alert

वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।