Weather Report: वाराणसी सहित यूपी के इन 35 जिलों में बादल के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने किया हाई अलर्ट
Weather Alert: मौसम विभाग ने यूपी के 35 जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश और निचले स्तरों पर बना हुआ है।
चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तरी हिमालय क्षेत्र से 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी विक्षोभ यूपी की ओर बढ़ रहा है।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और निचले जिलों में एक चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है। इससे यूपी के 35 जिलों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से मानसून की बारिश को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
अमूमन, 15 जून के बाद उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार एक सप्ताह विलंब से मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 22 जून से मानसूनी बारिश शुरू होने का अनुमान जताया गया है। 22 जून के बाद पूरे महीने बारिश जैसी स्थिति का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट - बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज,
वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।