Wedding Funny Video: दूल्हे ने बाइक स्टार्ट की, दुल्हन सीट पर बैठी तभी कुछ ऐसा कि दुल्हन कि टूट गई कमर

Wedding Funny Video: शादी से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलते हैं। कभी बारात में जबरदस्त डांस तो कभी दूल्हा-दुल्हन की कोई हरकत लोगों के नजर में आ ही जाती है। अब इसी तरह से एक और फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

 
Wedding Funny Video: The groom started the bike, the bride sat on the seat, only then something happened that the bride's back broke
Whatsapp Channel Join Now

Wedding Funny Video: भारत में शादी-ब्याह की रस्में इतनी लंबी होती हैं कि विदाई तक दुल्हन थक कर चूर हो जाती है। उसे अपना घर छोड़ने का दुख तो होता ही है। साथ ही वो इस उम्मीद में भी रहती है कि जल्द से जल्द पिया के घर पहुंचकर आराम कर पाए।

Wedding Funny Video: The groom started the bike, the bride sat on the seat, only then something happened that the bride's back broke

लेकिन भैया... यहां आराम दूर की बात है बल्कि दुल्हनिया की तो कमर ही टूट गई। दूल्हे ने नई बाइक स्टार्ट की और दुल्हन बैक सीट पर बैठकर उसके साथ जाने को तैयार ही थी कि तभी ये कांड हो गया। ब्राइड को बाइक पर बिठाने वाली दो महिलाएं कुछ समझ पाती उससे पहले वो नीचे गिर गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी।

Wedding Funny Video: The groom started the bike, the bride sat on the seat, only then something happened that the bride's back broke

दुल्हन की कमर टूट गई... - इंस्टाग्राम पर इस फनी वीडियो को शेयर किया गया है। क्लिप में देखने से लग रहा है कि ये नजारा गांव की शादी का है। किसी घर के बाहर औरतें घूंघट में खड़ी हुई हैं। दूल्हा एक नई बाइक लेकर उसे किक मारकर स्टार्ट करता दिखाई दे रहा है।

Wedding Funny Video: The groom started the bike, the bride sat on the seat, only then something happened that the bride's back broke

लेकिन बहुत कोशिश करने के बावजूद भी वो बाइक स्टार्ट नहीं कर पाता है। फिर कैमरे के पीछे खड़े एक लड़के को बुलाता है, जो उसकी मदद करता है और गाड़ी चालू हो जाती है। इसके बाद औरतें दुल्हन से साथ बाइक के पास आती हैं और उसे बैक सीट पर बैठाती हैं।

Wedding Funny Video: The groom started the bike, the bride sat on the seat, only then something happened that the bride's back broke

दूल्हा खुश होकर बाइक आगे बढ़ाता है। लेकिन तभी पीछे बैठी दुल्हन नीचे गिर जाती है। ये देखकर पीछे खड़ी महिलाएं दौड़कर आती हैं और उसे उठाने लगती है।

Wedding Funny Video: The groom started the bike, the bride sat on the seat, only then something happened that the bride's back broke

ऐसे लोगों की भी शादी हो रही है - 17 जून को शेयर किए गए इस क्लिप को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, यूजर्स इस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा- फ्री में बाइक और बाइक मिल गई, झेल नहीं पा रहा है।

Wedding Funny Video: The groom started the bike, the bride sat on the seat, only then something happened that the bride's back broke

दूसरे ने कहा- इस दुल्हन को इंसान के साथ बहुत खतरा है। एक अन्य ने लिखा- ऐसे लोगों की भी शादी हो रही है। हाल ही में दहेज मांगने पर लड़के को पेड़ से बांधने का मामला सामने आया था। आपको कैसा लगा ये वीडियो। कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन जरूर बताएं।