Womens Day 2025: एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी को महामहिम ने किया सम्मानित

Womens Day 2025: वाराणसी। दिनांक 8 मार्च 2025 को अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समूचे देश में महिलाओं के सम्मान में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य भी किया गया।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण के प्रतिमान स्वरूप कार्य कर रही महिलाओं को राजभवन में सम्मानित किया गया। बताते चले कि अपने-अपने क्षेत्र में
चाहे वह पुलिस प्रशासन हो जिला प्रशासन हो अथवा ग्रामीण अंचल में राजनीतिक क्षेत्र, आंगनवाड़ी, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, विश्वविद्यालय व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अध्यापन का कार्य कर रही महिला अधिकारी हो सभी के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के दृष्टिगत पूरे उत्तर प्रदेश की लगभग 120 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
जिसमें कमिश्नरेट वाराणसी से काशी विद्यापीठ के कुलपति द्वारा नामित किये गये वाराणसी में तैनात एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी चैधरी एवं प्रोफेसर अमिता सिंह को अपने सेवा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरुप सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में आपको बताते चले कि जनपद में तैनात एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी के द्वारा महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को लेकर नीत नये कार्य करने के साथ ही महिलाओं पर हो रहे अपराध पर भी लगाम लगाने का कार्य किया गया है।
साथ ही महिलाओं को तमाम अपराधों से बचाव के लिये भी कार्यक्रमों को आयोजन कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं ममता रानी को महिला दिवस पर मिले इस सम्मान से जनपद के महिलाओं में एक हर्ष का माहौल भी देखने को मिला।