Wrestlers Protest News: BHU में महिला रेसलरों के समर्थन में हुआ आयोजन, काफी संख्या में छात्र-छात्राएं रहे मौजूद

 
Wrestlers Protest News: Organized in support of women wrestlers in BHU, a large number of students were present
Whatsapp Channel Join Now

Wrestlers Protest News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर के बाहर भगत सिंह छात्र मोर्चा द्वारा दिल्ली में बैठी महिला खिलाडियों के समर्थन में सभा का आयोजन किया, जिसमें दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विरोध के साथ साथ बीजेपी का भी विरोध किया।

Wrestlers Protest News: Organized in support of women wrestlers in BHU, a large number of students were present

इस सभा में सभी हाथों में पोस्टर लेकर लोगों को इस पूरे मामले में जानकारी दिया। पोस्टर में (WFI अध्यक्ष बृजभूषण को तत्काल गिरफ्तार करो!,महिला रेसलरों के समर्थन और पुलिसिया दमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन) सहित अन्य बातों को लिखा गया था।

Wrestlers Protest News: Organized in support of women wrestlers in BHU, a large number of students were present

सभा में मौजूद आकांक्षा ने कहा कि महिला रेसलरों के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि वहां विरोध कर रही महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा धक्का मुक्का किया जा रहा हैं और अभी तक FIR होने के बाद गिरफ्तार नहीं किया गया।

Wrestlers Protest News: Organized in support of women wrestlers in BHU, a large number of students were present

अन्य विश्वविद्यालय के छात्र जो समर्थन कर रहे उनको विरोध नहीं करने दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी बृजभूषण का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा इस प्रकरण पर हमारा विरोध लगातार जारी रहेगा, जब तक उन महिला खिलाडियों को न्याय नहीं मिल जाता हैं।

Wrestlers Protest News: Organized in support of women wrestlers in BHU, a large number of students were present

आदर्श ने कहा कि दिल्ली में बैठे महिला खिलाड़ियों के साथ पुलिसिया दमन किया जा रहा है। FIR होने के बाद भी बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। हम लोगों का उन महिला खिलाड़ियों के साथ समर्थन अंतिम समय तक रहेगा, जब तक उन्हें उचित न्याय नहीं मिल जाता, आज उसी के क्रम में हम यहां एक सभा का आयोजन किए हैं।

Wrestlers Protest News: Organized in support of women wrestlers in BHU, a large number of students were present