Yogi Adityanath: पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए अभी से रणनीति बनाएं : Yogi Adityanath

 
Yogi Adityanath: Make a strategy from now on to feed the lotus first in the body and then in the Lok Sabha elections: Yogi Adityanath
Whatsapp Channel Join Now
रविवार को मुख्यमंत्री हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के मैदान पर करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कमल निशान पर जो उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, वह हर एक नागरिक का प्रत्याशी होगा, हमें इस बात का संकल्प लेना होगा।

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को अपने गृह जिले के दौरे में निकट भविष्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि हमें पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव में कमल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) ही कमल खिलाना है और इसके लिए रणनीति बनानी अभी से प्रारंभ हो जानी चाहिए।

Yogi Adityanath: Make a strategy from now on to feed the lotus first in the body and then in the Lok Sabha elections: Yogi Adityanath

रविवार को मुख्यमंत्री हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के मैदान पर करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कमल निशान पर जो उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, वह हर एक नागरिक का प्रत्याशी होगा, हमें इस बात का संकल्प लेना होगा।

Yogi Adityanath: Make a strategy from now on to feed the lotus first in the body and then in the Lok Sabha elections: Yogi Adityanath

उन्होंने कहा कि इसी संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे तो न कोई विकास बाधित कर पाएगा और न ही सुरक्षा में सेंध लगा पाएगा तथा योजनाओं के लाभ से भी कोई वंचित नहीं कर पाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और जनकल्याण को आगे बढ़ाने में सफलता इसीलिए मिल रही है कि यहां डबल इंजन की सरकार होने के साथ प्रखंड एवं निकाय स्तर तक भाजपा के कार्यकर्ता हैं, इससे लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने में आसानी हो रही है और हमें यह समझना होगा कि एक भी कड़ी कमजोर होने पर जनहित के सभी कार्य प्रभावित होंगे।

Yogi Adityanath: Make a strategy from now on to feed the lotus first in the body and then in the Lok Sabha elections: Yogi Adityanath

लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना करते हुए कहा कि वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे विकास का लाभ प्राप्त हो रहा है और छह वर्षों में उप्र ने एक नई आभा और नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई है।

Yogi Adityanath: Make a strategy from now on to feed the lotus first in the body and then in the Lok Sabha elections: Yogi Adityanath

विपक्षी दलों की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर थी, हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे और न लोग सुरक्षित थें न बेटियां। अराजकता का तांडव था। आप सबने देखा है कि छह साल से यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ है। 

Yogi Adityanath: Make a strategy from now on to feed the lotus first in the body and then in the Lok Sabha elections: Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार दंगाइयों का कानूनी तरीके से ठीक से इलाज कर रही है। अब यहां माफिया सिर तान कर नहीं चल सकता। बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता। योगी ने जोर देकर कहा कि कोई गुंडा, माफिया किसी गरीब या कारोबारी का जमीन दुकान कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता।

उसने ऐसी जुर्रत की तो ऐसा उपचार किया जाएगा कि उनकी कई पीढ़ियां अपराध करने से डरेंगी। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को सांसद रवि किशन शुक्ल, कमलेश पासवान व विधायक महेंद्र पाल सिंह ने भी संबोधित किया।