Technology: Instagram का यह नया फीचर ट्विटर पर कितना पड़ेगा भारी?

 
Technology: How much will this new feature of Instagram affect Twitter?
Whatsapp Channel Join Now
ट्विटर को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम एक बड़ी योजना पर कार्य चल रहा है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कई सारे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मेटा इस प्रोग्राम की टेस्टिंग कर रही है, ताकि लोगों के इंटरेस्ट पता चले, सेलिब्रिटीज के इंटरेस्ट पता चले और ट्विटर का विकल्प दिया जा सके।

Technology: बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां रोज संघर्ष कर रही हैं मार्केट में बने रहने के लिए और एक दूसरे से आगे निकलने के लिए। जैसा कि हम सबको पता है एक तरफ फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा न केवल फेसबुक बल्कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे बड़े सफल एप्लीकेशंस को लीड करती है, वहीं शॉर्ट मेसेजिंग प्लेटफार्म के तौर पर ट्विटर ने बेहद मजबूत पकड़ बना ली है। 

Technology: How much will this new feature of Instagram affect Twitter?

अकेले ट्विटर एक बड़े इनफ्लुएंसर प्लेटफार्म के तौर पर उभर आया है। चाहे किसी मुद्दे पर चर्चा हो, ट्रेंड हो टि्वटर ने अपना एक अलग मार्केट में स्थान बनाया है। अब जाहिर तौर पर ये दोनों सोशल मीडिया कंपनियां हैं और इसलिए एक दूसरे के साथ उठापटक जारी रहती है। 

Technology: How much will this new feature of Instagram affect Twitter?

इस कड़ी में मेटा प्लेटफार्म का इंस्टाग्राम इसी तरह का एक एप्लीकेशन लाने के तैयारी में है। जी हां आप सही सुन रहे हैं ट्विटर को टक्कर देने के लिए इंस्टाग्राम एक बड़ी योजना पर कार्य चल रहा है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कई सारे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मेटा इस प्रोग्राम की टेस्टिंग कर रही है, ताकि लोगों के इंटरेस्ट पता चले, सेलिब्रिटीज के इंटरेस्ट पता चले और ट्विटर का विकल्प दिया जा सके। 

Technology: How much will this new feature of Instagram affect Twitter?

कुछ रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि यह एक इंस्टाग्राम से अलग होगा हालांकि इंटरकनेक्टिविटी बनी रहेगी। इसका मतलब कि जिस प्रकार से आप फेसबुक और इंस्टाग्राम में इंटरकनेक्टिविटी देखते हैं, कुछ कुछ वैसी ही नए ऐप के साथ भी होगी। 

Technology: How much will this new feature of Instagram affect Twitter?

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह एप्लीकेशन लोगों को टेक्स्ट शेयर किए गए लिंक फोटो एवं वीडियो के जरिए अपने दोस्तों से जुड़ने का मौका देगा। इसके अलावा फैन और फॉलोवर  सिर्फ एक क्लिक पर प्रभावशाली लोगों से जुड़ सकेंगे। तो अब इंतजार है इंस्टग्राम के इस नए सुविधा को जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह ट्विटर को टक्कर देने वाला है। 

Technology: How much will this new feature of Instagram affect Twitter?